जल्द ही तैयार होगी अंग्रेजी माध्यम सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल की नई रूपरेखा!
रायपुर।(ब्यूरो)-: कबीरधाम जिले के पहले व एकमात्र अंग्रेजी माध्यम सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल जल्द ही नई रूपरेखा में तैयार होगी। क्योंकि जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को दो करोड़ 48 लाख रुपये के निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव भेजने के साथ ही इस स्कूल में निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यहा बताना लाजमी है कि वर्तमान में इस स्कूल को पुराने नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल भवन में संचालित किया जा रहा है। वर्तमान समय मे यहा कक्षा पहली से लेकर 11वीं तक कि पढ़ाई हो रही है, जिसमें छह सौ के आसपास विद्यार्थी शामिल हैं।इस साल इस स्कूल में दाखिला की प्रक्रिया अगस्त माह में पूरी की गई है।
अंग्रेजी स्कूल को शहर के नवीन हायर सेंकंडरी स्कूल भवन में संचालित किया जा रहा है। स्कूल से प्राप्त जानकारी अनुसार दाखिले के लिए लगभग 754 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से करीब पांच सौ ऐसे आवेदन थे, जो निजी स्कूल के बच्चे हैं। यानी निजी स्कूल के बच्चे इस सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन किए थे, ऐसे में निजी स्कूलों के बच्चों का रुझान इस सरकारी स्कूल के लिए बढ़ा है। पालक भी इस स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने आवेदन किए हैं।
जल्द ही तैयार होगी अंग्रेजी माध्यम सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल की नई रूपरेखा!
