• जन्मदिन पर सेनिटाइज सेंटर किए स्थापित
• एसडीएम की पत्नी ने की नई पहल
• जन्मदिन पर स्थापित किए सेनिटाइज सेंटर
तोशाम(अनुपम शर्मा)। कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप के चलते अब लोग अपने जन्मदिन जैसे अवसर पर भी इससे निपटने के प्रबंध करने लगे है। तोशाम के एसडीएम संदीप कुमार की पत्नी ऊषा देवी ने अपने जन्मदिन के मौके पर कस्बे में पांच सेनिटाइज सेंटर स्थापित किए। साथ ही उन्होंने इसका खर्च भी खुद उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज कोरोना से लड़ने के लिए पूरा देश संघर्ष कर रहा है ऐसे में वे भी अपना योगदान देना चाहती हूं जिससे कि इस बीमारी पर काबू पाया जा सके। उषा की इस पहल से निश्चित ही आम लोगों को प्रेरणा मिलेगी और दूसरे लोग भी ऐसे ही कदम उठा पाएंगे।
जन्मदिन के मौके पर एसडीएम की पत्नी ने किया ये काम ! हो सके तो आप भी कीजिए !||Bharat9