जांजगीर (मुरली नायर) । लॉकडाउन में जनता की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के जवान जहां एक ओर पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी को कर रहे है….वहीं, उन्हें इस दौरान खाना भी नसीब नहीं हो रहा है….इतना ही नहीं पुलिस थाने में भी स्टाफ के भोजन के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है…..लॉकडाउन होने के कारण सभी होटल और ढाबे बंद है, जिसके चलते जवानों को खाली पेट ही अपनी ड्यूटी निभानी पड़ रही है….लॉकडाउन में जनता की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस जवानों की दिक्कत को देखते हुए खरौद के कुछ युवा साथियों राजा दुबे, गोवर्धन, कर्ष ने पुष्पेंद्र श्रीवास के साथ मिलकर जवानों के लिए भोजन की व्यवस्था कर उन तक पहुंचाया….युवा साथियों की ओर से भोजन मिलने पर पुलिस कर्मचारियों ने भी उनका धन्यवाद किया….
जनता की सुरक्षा में लगे जवानों को नहीं मिल रहा खाना ! देखिए क्या हो गया हाल ?
