चंडीगढ़(विजेश शर्मा)। चंडीगढ़ सेक्टर 53 के पास फर्नीचर मार्किट में अचानक आग लग गयी। आग इतनी तेजी से फैली और भयानक रूप ले लिया। जानकारी के लिए बतादे आग के कारण दुकानें जलकर खाक हो गयी। वही इस दौरान कुछ दुकानदार मौके पर पहुंच गए। दुकानदारों ने बचाव के लिए अपनी दुकानों से सामान निकालने की कोशिश की लेकिन आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि दुकानों के पास जाना भी मुनासिब नही था। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। जब इस बारे पुलिस चौकी इंचार्ज मिनी भारद्वाज से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि आग लगभग रात करीब पौने 12 बजे लगी आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है लेकिन जल्द ही इसका पता लगा लिया जाएगा।
Published By: Pooja Saini