• गोवर्धन माइंस कंपनी ने लोगों को राहत देने के दिए 2000 रुपए
• खाने और राशन भी किया वितरण
• 6 लाख नंदीशाला में किए दान
• लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग की भी की अपील
तोशाम(अनुपम शर्मा)। तोशाम के गाँव डाडम में खनन करने वाली कंपनी गोवर्धन माइंस ने गांव में कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते लोगों को राहत देने के लिए प्रत्येक घर में 2000 रुपए और खाने का राशन वितरण किया। इस अवसर पर कंपनी की तरफ से 15 लाख रुपए गाँव वालों को और 6 लाख नंदीशाला को दिए गए।
इसके साथ तोशाम के एसडीएम संदीप सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से समस्त देश में लॉक डाउन चल रहा है और हर व्यक्ति को इस दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में समाजसेवी संस्थाएं और कंपनियां को गरीब और फंसे हुए लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि किसी को भी किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।