• विधायक नयन पाल ने ली अधिकारियों की बैठक
• गेहूं खरीद को लेकर की गई चर्चा
• गेहूं खरीद में लापरवाही नहीं होगी सहन-रावत
फरीदाबाद(प्रवीण शर्मा)। लॉकडाउन के चलते किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी ना हो इसे लेकर हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन और पृथला के विधायक नयन पाल रावत ने एसडीएम त्रिलोकचंद, एसीपी भगतराम और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राहुल सिंह ने किसानों के साथ बैठक की। इस दौरान ये सुनिश्चित किया है कि किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग भी मेंटेन रहे। मौके पर विधायक नयन पाल रावत रावत ने कहा की गेहूं की खरीद में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई भी इसमें लापरवाही करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ भी सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही इस बात को भी ख्याल रखा जाएगा कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन रहे। उन्होंने बताया कि 20 तारीख से गेहूं की खरीद मोहना मंडी में शुरू कर दी जाएगी। एसडीएम त्रिलोक चंद ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल प्रशासन की तरफ से रखा जा रहा है।
Published By: Pooja Saini