• किसानों ने शुरू की गेहूं की कटाई
• सोशल डिस्टेंस बनाकर कर रहे हैं कटाई
• पीएम के दिशा-निर्देश का कर रहे है पालन-किसान
जुलाना(विजेंद्र बाबा)। कोरोना वायरस के बावजूद किसानों ने अपनी गेहूं की कटाई शुरू कर दी है। गोहाना में भी किसान पीएम मोदी के दिशा निर्देश पर सोशल डिस्टेंस बनाकर खेत में गेहूं की कटाई कर रहे है। किसानों ने बताया कि वे कोरोना से बचाव के लिए आपस में दूरी बनाकर कटाई कर रहे हैं।
गेहूं की कटाई में मोदी के निर्देश मान रहे किसान ! देखिए कैसे कर रहे कटाई ?