इंद्री(मेनपाल कश्यप)। इंद्री के गांव फाजिलपुर निवासी एक व्यक्ति ने गुरुग्राम से सीधा घर जाने के स्थान पर पहले अपना कोरोना टेस्ट करवाया। टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा कर परिजनों की जानकारी इकट्ठा की। इसके साथ ही परिवार के लोगों को एहतियात के पर होम क्वारंटाइन कर दिया है। दिल्ली और एनसीआर से आने वाले लोगों के ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों को वहीं रहने और अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील करने लगा है। ऐसे में देखना होगा कि प्रशासन की इस अपील का कितने लोगों पर असर होता है।
Published By: Pooja Saini