शाहजहांपुर : (अंकित शर्मा) लाॅक डाउन मे पहली बार यूपी के शाहजहांपुर मे प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी।पुलिस प्रशासन ने मजदूरों के आने को लेकर तमाम इंतजामात किये है डीएम एसपी समेत भारी पुलिस बल ने स्टेशन पर निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का आदेश दिया है। दरअसल गुजरात के जामनगर से 1616 प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन करीब तीन बजे शाहजहांपुर के स्टेशन पहुंचेगी।
यहां रेलवे से लेकर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों ने स्टेशन पर मजदूरों के आने को लेकर सभी इंतजाम किये है। यहां ट्रेन से उतरने के बाद मजदूरों की मेडिकल जांच कराई जाएगी उसके बाद उनको जिला प्रशासन अपनी सवारियों से उनके घर पहुंचाएगा,आपको बता दें कि ट्रेन से आने वाले चार मजदूर शाहजहांपुर के है फिलहाल डीएम ने निरीक्षण करके सभी अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के आदेश दिये है,हालांकि अधिकारियों में ही सोशल दूरी को लेकर लापरवाही देखने को मिली।