गाजियाबाद : (नौशाद अली ) कोतवाली क्षेत्र में सास के संबंधों का विरोध करने पर दामाद को मौत के घाट उतार दिया गया। मंगलवार सुबह घर के पास खंडहरनुमा मकान में शव मिलने पर सनसनी फैल गई। पुलिस ने 3 घंटे में ही हत्याकांड का खुलासा कर मृतक की पत्नी सास व सास के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक युवक रेलवे में कारपेंटर था। वह सास के संबंधों व पत्नी के मायके जाने का विरोध करता था। इसी के चलते सिर पर रॉड से हमला करने के बाद पैर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। मूलरूप से गांव बाकर थाना सुंदरमणी जम्मू निवासी सुरजीत (30) पुत्र पूरण सिंह रेलवे में कारपेंटर था। वह नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी पंजाब लाइन बजरिया के स्टाफ क्वार्टर में पत्नी रशिका और चार साल के बेटे के साथ रहता था। सुरजीत सोमवार शाम करीब 4 बजे घर से खाना खाने के बाद बाहर निकला था। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा।
मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने सुरजीत के घर से करीब 50 मीटर दूर और सत्यप्रकाश के घर के पड़ोस में स्थित खंडहरनुमा मकान में सुरजीत का शव देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी थी। सुरजीत की पत्नी रसिका ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।