गाजियाबाद : (जेपी मौर्या) साहिबाबाद। लॉकडाउन तीन के दौरान सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक शराब के ठेके खुलने की सूचना पर सोमवार सुबह से ठेकों पर लोगों की लाइन लग गई। दस बजे के बाद ठेका कर्मी ठेका खोलने चले तो पुलिस ने उन्हें आदेश नहीं मिलने की बात कहकर ठेका नहीं खोलने दिया। इस पर भी ठेकों के बाहर भीड़ नहीं हटी तो पुलिस को लाठियां फटकार कर हटाना पड़ा।
लॉकडाउन तीन के दौरान शराब के ठेके खुलने के आदेश जारी हुए थे। इसकी सूचना मिलते ही ट्रांस हिंडन के विभिन्न ठेकों पर लोग लाइन में लग गए। वसुंधरा, कौशांबी, इंदिरापुरम, झंड़ापुर, मोहननगर, साहिबाबाद, लिंकरोड और टीला मोड़ क्षेत्र में ठेकों के आगे लोगों की काफी भीड़ लग गई। कुछ ठेका कर्मियों ने ठेकों के आगे गोले भी बना लिए। दस बजे जब ठेका कर्मी ठेके का शटर खोलने चले तो पुलिस ने उन्हें ठेका नहीं खोलने दिया। ठेका कर्मियों ने बताया कि पुलिस वालों का कहना है कि उनके पास ऐसा भी कोई आदेश नहीं मिला है। राजेंद्रनगर समेत कई स्थानों पर लोगों की भीड़ नहीं हटने पर पुलिस को मजबूरन लाठी फटकार कर लोगों को खदेडऩा पड़ा। इसके बाद भी लोग चोरी छिपे ठेकों के आसपास मंडराते रहे।