झाँसी(अभिषेक तिवारी)। झाँसी जिले के पारीछा थर्मल पावर प्लांट के समीप बबीना विधानसभा में स्थित एक ग्राम बराठा है। जिसमे कालीचरण नामक व्यक्ति अपने लोगों के साथ जबरन सरकार की खलियान वाली जमीन को अपनी जमीन बताकर कब्जा करने के लिए आतुर है। जिसके चलते उसने खलियान की जमीन पर दीवार उठवाना भी शुरू कर दी। जब इसका विरोध पड़ोस में रहने वाले कंचन सिंह ने किया तो परिवार सहित कालीचरन ने उनको जान से मारने की धमकियां भी कई बार दी। जिसको लेकर कंचन सिंह ने एसडीएम ओर तहसीलदार को अवगत भी कराया। जिस पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम ने जांच के आदेश नायब तहसीलदार को दिए। जिस पर नायाब तहसीलदार ने मौके पर जाकर जब जमीन की माप की तो वो जमीन(जिस पर कालीचरण दीवाल का निर्माण करा रहा) सरकारी खलियान की जमीन निकली। उस पर भी कालीचरण दबंगई दिखाते हुए मानने को तैयार नही की यह सरकार की खलियान की जमीन है, वो नायाब तहसीलदार द्वारा की गई माप को भी झूठा बता रहा। अब कंचन सिंह से फिर एक बार एसडीएम झाँसी संजीव कुमार मौर्या से न्याय की गुहार लगाई जिससे गाँव मे पड़ी सरकारी जमीन पर कब्जा न हो सके।
Published By: Pooja Saini