सीवरेज में गिरा सांड , 3 घटो बाद युवाओं ने किया रेस्क्यू
नगर निगम की लापरवाही की पोल खोलते सीवरेज के खुले गड्ढे
जुलाना ( विजेंद्र सिंह ):- जुलाना में कुछ साल पहले बिछाई गई सीवरेज लाईन लोगो के लिए आफत बनती जा रही है । हां यह जरूर लोगों की सुविधा के लिए बिछाए गई थी। लेकिन अब यही लोगों और पशुओ के लिए आफत बन गए है। यव लाइन पिछले कई सालों से अभी तक सुचारु रुप से चालू भी नहीं हो पाए हैं और ऐसे में विभाग की लापरवाही साफ देखी जा सकती है…. कि शहर में कई जगह मैनहोल के ढक्कन तक गायब हैं जिसका खामियाजा आज एक सांड को चुकाना पड़ा। खुले ढक्कन की वजह से एक सांड सीवरेज के नाले के अंदर जा गिरा जो काफी देर तक पढ़ा रहा। राहगीरों ने आवाज सुनी तो युवाओं की एक टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची।
युवाओं ने इकट्ठा होकर मैनहोल के ढक्कन को खोला और रसियो ओर जे सी बी मशीन की सहायत से कई घण्टो में इस सांड को बाहर निकाला। हालांकि युवाओं ने बताया कि इससे पहले भी कई बार गाय व सांड खुले होलो में गिर चुके हैं लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे…. स्थानीय लोगो ने कहा कि वो कई बार शिकायत भी कर चुके है पर इसका कोई भी समाधान आज तक नहीं हुआ।
खुले सीवरेज के ढक्कन दे रहे मौत को न्यौता !
