गुहला-चीका(हर्ष गर्ग)। कोरोना को लेकर आईजी हरदीप दून से भारत 9 की टीम ने खास बातचीत की, जिसके दौरान उन्होंने जानकारी दी की कैथल में कोरोना के दोनों पॉजिटिव दिल्ली मरकज से आए थे, साथ ही उन्होंने बताया की सभी को क्वारेंटाइन कर अलग-अलग स्थान पर रखा गया है। कैथल पुलिस ने पांच हजार से ज्यादा चालान किए। 65 एफआईआर दर्जकर 91 लोगों को गिरफ्तार भा किया है। उन्होंने बताया की झूठी अफवाह फैलाने पर नौ एफआईआर दर्ज की। आज तक ऐसी विपदा किसी ने भी नहीं देखी थी। लेकिन एकजुट होकर इस महामारी से लड़ने का प्रयाय करते रहेंगे और यह भी कहा कि घर पर रहकर खुद को सुरक्षित रखें।
Published By: Pooja Saini
कोरोना पर प्रधानमंत्री की अपील पर क्या बोले IG हरदीप दून ? आप भी सुनिए !