• संकट में भारत ने की मदद- डोनाल्ड ट्रंप
• हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई को लेकर ट्रंप ने मोदी सें मांगी थी मदद
भारत 9 डेस्क। कोरोना वायरस को लेकर बीते दिन अमेरिका ने भारत से मदद मांगी थी। इस मदद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धमकी भरा एक बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था अगर भारत ने मदद नही की तो वो भी हमसे ऐसी ही उम्मीद रखे। लेकिन अब 24 घंटे में ही उनके सुर पूरी तरह से बदले हुए दिख रहे हैं। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने अब कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर उनकी मदद की, वह काफी शानदार हैं।
हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के मसले पर अमेरिकी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ हुए पूरे विवाद पर बात की। ट्रंप ने कहा कि हम विदेश से कई सारी दवाईयां मंगवा रहे हैं, इसको लेकर मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की क्योंकि भारत से भी काफी दवाई आ रही हैं।
इस मसले पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इसपर काफी लोग बहुत कुछ कह रहे हैं, लेकिन वह इसकी परवाह नहीं करते हैं। क्योंकि यहां पर लोगों की जान बचाने का मामला है।