फ्रंटलाइन योद्धा आया था कोरोना की चपेट में ,लिया गया फैसला
डाक भी रखी जाएगी बाहर
चंडीगढ़ (ब्यूरो) :- पंजाब सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सिविल सचिवालय-1 और 2 में आम लोगों के दाखिल होने पर पाबंदी लगा दी है। इसकी जानकारी आम राज प्रबंधन विभाग ने दी। बता दे आपको की सचिवालय में काम करने वाला 1 व्यक्ति कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था। जिसके बाद से ये एहम फैसला लिया गया है। प्रमुख सचिव आम राज प्रबंधन ने इस संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं।
फ्रंटलाइन योद्धा आने लगे कोरोना की चपेट में :-
कोविड-19 के खिलाफ व्यापक रणनीति के साथ जंग लड़ रही पंजाब सरकार को बड़ा झटका लगा है। राज्य में एक ओर तो कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं फ्रंटलाइन पर मोर्चा संभाल रहे सरकार के अनेक अधिकारी कोरोना की चपेट में आने के कारण इलाज करा रहे हैं या उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।महामारी से राज्य में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई जबकि 217 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
कोरोना संक्रमणः पंजाब सिविल सचिवालय में लोगों की एंट्री पर पाबंदी !
