गौतम बुद्धनगर (जेपी मौर्या ) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में बढ़ते कोरोना संकट के बीच एक बार फिर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) का तबादला कर दिया गया है। सीएमओ डॉ. एपी चतुर्वेदी के स्थान पर अब दीपक ओहरी जिले के नए सीएमओ होंगे।
डीजी हेल्थ डॉ. रुकुम केस ने शनिवार शाम इस जानकारी की पुष्टि की। दीपक ओहरी इससे पहले आगरा में एसीएमओ के पद पर कार्यरत थे। गौरतलब है कि सीएमओ डॉ. एपी चतुर्वेदी की नियुक्ति इसी महीने एक अप्रैल को हुई थी।
बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी के दौरे के बाद पूर्व सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव और पूर्व जिलाधिकारी बीएन सिंह को पद से हटाया गया था। जिसकी वजह जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों से मुख्यमंत्री का नाराज होना था। वहीं अब डॉ. एपी चतुर्वेदी की नियुक्ति के 18 दिन बाद ही उनके स्थान पर नए सीएमओ की नियुक्ति के आदेश जारी हो गए हैं।
गौरतलब है कि डॉ. एपी चतुर्वेदी वर्तमान में अस्वस्थ हैं। वे लंबे समय से कार्यालय नहीं जा पा रहे हैं जिसके चलते इस नए बदलाव का अनुमान है।