कोरोना के रोगियों पर क्लिनिकल ट्रायल के बाद मिली मंजूरी !
नई दिल्ली (ब्यूरो) :- देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत की दवा नियामक संस्था (DCGI) ने स्कीन में होने वाली बीमारी सोरायसिस को ठीक करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इंजेक्शन इटोलीजुमैब को मरीजों पर ‘सीमित आपातकालीन उपयोग’ की मंजूरी दे दी है..अब कोरोना के मरीजों को जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के डॉ. वीजी सोमानी ने मोनोक्लोनल एंटीबॉडी इंजेक्शन इटोलीजुमैब को रोगियों पर इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. यह बायोकॉन की पहले से ही अप्रूव्ड दवाओं में से एक है।
वही अधिकारी ने बताया, ‘भारत में कोरोना के रोगियों पर क्लिनिकल ट्रायल के बाद मंजूरी इसे मंजूरी दी गई है.. इसे अप्रूव करने वाले एक्सपर्ट्स में एम्स के पल्मोनोलॉजिस्ट, फार्माकोलॉजिस्ट और मेडिसिन विशेषज्ञों शामिल थे.लेकिन अब इस दवा के उपयोग से पहले रोगी को लिखित में जानकारी देते हुए उससे सहमति ली जाएगी की क्या वो इस दवाई का सेवन करना चाहते है या नही.. बिना मरीज और परिजनों के अनुमति के इस दवाई को उनको नहीं दिया जाएगा।
कोरोना वायरस के मरीजों को अब दिया जाएगा सोरायसिस का इंजेक्शन, DGCI ने दी इजाजत !
