• एक डॉक्टर ने ओपीडी फीस बढ़ाकर एक हजार रुपये की
• एमरजेंसी चेकअप के नाम पर वसूली जाने लगी राशि
• सेक्टर-23 के निजी अस्पताल का कारनामा
• कोरोना को लेकर अस्पताल ने बंद कर दी नॉर्मल ओपीडी
फरीदाबाद(प्रेम खान)। एक ओर जहां देश के सभी डॉक्टर कोरोना की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे है, वहीं कुछ डॉक्टर ऐसे भी है, जो इस बीमारी की आड़ में मरीजों से मोटी रकम वसूल रहे है। ऐसा एक मामला फरीदाबाद के सेक्टर-23 में बने शर्मा मेटरनिजी एवं आई सेंटर में मिला है। कोरोना के चलते अस्पताल ने अपनी नॉर्मल ओपीडी बंद कर वहां आने वाले मरीजों से एमरजेंसी ओपीडी के नाम पर एक हजार रुपये वसूलने शुरू कर दिए है।
इस बात के बारे में अस्पताल के स्टाफ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये इमरजेंसी के चार्ज हैं और नॉर्मल ओपीडी बंद है। इस मामले को लेकर डिप्टी सिविल सर्जन रमेश चंद से बात की तो उन्होंने बताया कि वे अस्पताल को नोटिस जारी कर मामले की जांच करेंगे। ऐसा मामला पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।