• नगर परिषद के सफाई कर्मचारियो ने किया प्रदर्शन
• जोखिम भत्ता 4000 रुपए देने की मांग
• कच्चे कर्मचारियो को पक्का करने की मांग
• 25 मई को हुए समझौते को लागू करे सरकार।
• समझोता लागू नही होने पर 8 और 9 जुलाई को हड़ताल करेंगे सफाई कर्मचारी
• सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
बहादुरगढ़(प्रवीण कुमार)। नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने सरकार को 2 दिवसीय हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। नगर परिषद के सफाई कर्मचारी कोरोना काल में योद्धा के रूप में काम करते आ रहे हैं। इसलिए उन्होंने महामारी की चपेट में आने पर जान गवाने वाले सफाई कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपए और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। साथ ही कर्मचारियों को 4 हजार रुपये जोखिम भत्ता देने को मांग को है। और मांगे पूरी नहीं होने पर 8 और 9 जुलाई को हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है। बहादुरगढ़ में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने कार्यालय के गेट के सामने जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी नगर परिषद के अधिकारियों को सौंपा। कर्मचारी पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगें नहीं मान रही। सफाई कर्मचारियों ने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और ठेकेदारी प्रथा बंद करने की भी मांग की है।
Published By: Pooja Saini