राज्य सरकार या त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार को मिलेगा अधिकार?
सुप्रीम कोर्ट में फैसला आज।
केरल (ब्यूरो) :- केरल का श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर जो की अरबों रुपयों से बना है। लेकिन इस सम्पति का कौन रखवाला है ये ऊपर वाला ही जाने। प्रशासन और उसकी संपत्तियों के अधिकारी को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट में आज तय हो जाएगा कि देश के सबसे अधिक संपत्ति वाले मंदिरों में से एक श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का प्रबंधन राज्य सरकार के हाथों में होगा या त्रावणकोर के पूर्व शाही परिवार के पास। इसके साथ ही जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस इंदु मल्होत्रा की बेंच इस बात का भी फैसला करेगी। और इस फैसले का इंताज सभी को है। बता दे की श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर की अरबों की सम्पति है। और इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के दौरान इस बात पर आज फैसला लिया जाएगा। माना जाता है कि यहां के गुप्त तहखानों में इतना खजाना छिपा हुआ है, जिसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता. ऐसे ही छह तहखानों के छह दरवाजे खोले जा चुके हैं लेकिन सातवां दरवाजा अब भी बंद है।
केरल में अरबों की संपत्ति वाले पद्मनाभस्वामी मंदिर पर किसका अधिकार?
