रतिया(अमन सेठी)। कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ अशोक तंवर आज रतिया पहुंचे, इस दौरान तंवर मीडिया के रूबरू हुए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना पर रोक लगाने को लेकर बीजेपी पूरी तरह फेल है। सरकार के पास कोई उचित प्रबंध नहीं है। लोग दिन प्रतिदिन इस महामारी की चपेट में आ रहे है व मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा बीजेपी मरीजों के प्रबंध छोड़ वर्चुअल रैली कर उपलब्धीय गिनवा रही है। उन्होंने कहा की बीजेपी अपने कार्यकाल में पूरी तरह फेल साबित हुई है और आज किसान, मजदूर व कर्मचारी सड़कों पर है। ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ को लेकर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए तंवर ने कहा कि बीजेपी में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री विचार अलग-अलग एकमत नहीं है। किसानों पर रोजाना तुगलकी फरमान थोपे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ को लेकर किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद बीजेपी को बैकफुट पर आना पड़ा।
Published By: Pooja Saini