दिल्ली(ब्यूरो)। देश में जारी 21 दिन का लॉकडाउन कल यानी 14 अप्रैल को समाप्त हो रहा है। जिसे लेकर कल सुबह 10 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है इस दौरान वह लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकते हैं। फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा सकते हैं।
मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत
पिछले हफ्ते पीएम ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। जिसमें राज्य के सभी मंत्रीयों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की राय दी थी। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन की बात करते हुए मैंने कहा था कि जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था तो शुरू में बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत आवश्यक है।
Published By: Pooja Saini