• लोगों को पेंटिंग के जरिए दिया संदेश
• जयपुर के मुर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने बनाई लॉकडाउन की मुर्ति
• कला के जरिए घर में रहने का दिया संदेश
जयपुर(ब्यूरो)। एक तरफ जहां लोग कोरोना जैसी घातक बमारी से बचने के लिए 21 दिन के ल़ॉकडाउन हो गए है। वहीं पूरे भारत देश में हर कोई समाजसेवा करने से पिछे भी नही हट रहा है। हर कोई अपनी – अपनी ओर से जितना हो सके उतना या यूं कहे उससे ज्यादा करने के लिए तत्पर खड़े है। ऐसे में कही जगह ऐसे है जो पेंटिंग बनाकर लोगों को घर में ही रहने की अपील कर रहा है।
आपको बतादें जयपुर में रहने वाले मुर्तिकार नवरत्न प्रजापति ने अपनी अनुठी कला के माध्यम से लोगों को जागरुक करने के लिए मुर्ति बनाकर देश को संदेश देने का कार्य किया है। कोरोना वायरस किसी जाति, धर्म का नही है, इसी को ताले के बाहर चारों कोनो में चारों धर्म के चिन्हित करके दर्शाया गया है। सात ही पेंटिंग के जरिए लोगों को एक साथ होकर लॉकडाउन का पालन करने का भी संदेश दिया है।