नई दिल्ली । Merry Christmas 2019: देशभर में आज क्रिसमस का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दे रहे हैं और गिफ्ट्स दे रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स कहां पीछे रहने वाले हैं। त्यौहार कोई भी हो सेलेब्स हमेशा उसे धूमधाम से मनाते हैं। मंगलवार को करीना कपूर के घर क्रिसमस पार्टी रखी गई जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए।
करण जौहर से लेकर करीना की बेस्टफ्रैंड मलाइका अरोड़ा तक,हर कोई क्रिसमस पार्टी में डूबा नजर आया। करीना के घर रखी गई क्रिसमस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही हैं जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ फुल मस्ती के मूड में दिख रही हैं। खास बात ये है कि करीना के घर पार्टी में उनके सौतेले बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी पहुंचे थे।
करीना के घर क्रिस्मस पार्टी में जमकर हुई मस्ती, ये सितारे हुए शामिल
