औरैया : (रवि वर्मा ) उत्तर प्रदेश के औरैया में कोरोना की मरीजों की संख्या बढ़ी ,हालेपुर में कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार के ही सदस्य को हुआ कोरोना ,40 लोगो के सैम्पल भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट आज आने से हुई पुष्टि ,40में से 39 लोगो की आई रिपोर्ट ,38 निगेटिव व 1 रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,अपर जिलाधिकारी रेखा चौहान ने की पुष्टि ,अजीतमल तहसील क्षेत्र के हालेपुर ग्राम का मामला ।