गुहला चीका(सुरेंद्र वधावन)। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि खट्टर सरकार उत्तरी हरियाण के कैथल और कुरुक्षेत्र से दुश्मनी निकाल रही है। वहीं रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एस डी एम कार्यालय के बाहर धान बंदी को लेकर सांकेतिक धरना दिया है। साथ ही सुरजेवाला ने कहा कि गुहला चीका के किसान को खट्टर सरकार तबाह कर रही है। उन्होंने कहा कि खट्टर-दुष्यंत जावर जालम और किसान विरोधी सरकार है। भाजपा और जेजेपी के अंग्रेजों से भी बदतर कानून है। वही 50 बीएचपी की मोटर होने पर किसानों के ट्यूबल कनेक्शन काटने का तुगलकी फरमान है। आखिर भाजपा सरकार को यह हक किसने दिया।
Published By: Pooja Saini