एटा(नंद कुमार)। यूपी के एटा थाना मलावन क्षेत्र में एक ही परिवार के दो पक्षों में दीवार बनाने को लेकर झगड़े में बीच-बचाव को आए व्यक्ति की हत्या किए जाने व तीन अन्य के घायल होने के मामले मे थाना मलावन पर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आपको बतादें एसएसपी के आदेश के बाद मलावन थानाध्यक्ष ने एक महिला समेत 5 पर मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक वांछित चल रहे पांचों नामजद आरोपियों को घटना में प्रयुक्त फावड़ा तथा धारदार हथियारों सहित गिरफ्तार किया गया है। हत्यारोपी वीरपाल पुत्र रामसिंह , अवधेश पुत्र रामसिंह, ग्रीश पुत्र रामसिंह, भूपेंद्र पुत्र रामसिंह, रामसखी पत्नी रामसिंह को मलावन पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
Published By: Pooja Saini