इंदौर में मोबाइल ऑर्डर करने पर मिला खाली पार्सल, दंपती ने पोस्टमैन को पीटा
इंदौर (ब्यूरो): इंदौर के विजयनगर के निवासी मनोहर कछावा और उसकी पत्नी ने पोस्टमैन विशाल की पिटाई कर दी। आरोपितों ने दिल्ली से ऑनलाइन मोबाइल का ऑर्डर दिया था। पार्सल खोलने पर खाली निकला और दंपती पोस्टमैन पर भड़क गए। विजयनगर थाना पुलिस ने आरोपितों पर मारपीट, जान से मारने की धमकी व शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है।
एएसआइ अनिल सिलावट के मुताबिक मृगनयनी कॉलोनी निवासी नरेंद्रसिंह गौड़ की शिकायत पर मनोहर व उसकी पत्नी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। मनोहर ने बताया घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है। दिल्ली की एक कंपनी द्वारा पार्सल भेजने पर मनोहर को बुलाया गया था। पार्सल कैश ऑन डीलिवरी था। उसे पोस्टमैन विशाल ने उसे समझाया कि एसे पार्सल भेजकर ठगों द्वारा धोखाधड़ी की जाती है। पार्सल खाली निकलने पर पोस्ट ऑफिस की जिम्मेदारी नहीं रहती है। मनोहर ने तीन हजार रुपए देकर पार्सल ले लिया।
कुछ देर बाद उसने विशाल को कॉल कर नीचे बुलाया और कहा पार्सल में मोबाइल नहीं था। उसने पत्नी के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर नरेंद्र व देवेश आदी आए और विशाल को बचाया। आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचा कर भाग गए |
इंदौर में मोबाइल ऑर्डर करने पर मिला खाली पार्सल, दंपती ने पोस्टमैन को पीटा!
