जानिए ऐसे कौन-कौन से जिले है जहां पर हुआ अलर्ट जारी
नई दिल्ली(ब्यूरो) :- राजधानी दिल्ली की अगर हम बार करे तो गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है। चिलचिलाती गर्मी में लोगों का जीना दूबर हो गया है। एक तो महामारी की मार ऊपर से गर्मी का कहर। लेकिन आज मौसम विभाग ने कुछ राहत भरी बात कही है। जिसमे उन्होंने कहा कि दिल्ली,नएसीआर ,देहरादून व हिमाचल समेत कई जिलों में आठ जिलों के कई स्थानों पर आज भारी बारिश हो सकती है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को राजधानी देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। साथ ही कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है। इसके अलावा इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।मौसम के निर्देशक ने बताया कि प्रदेश में फिलहाल इसी तरह का मौसम बना रहेगा, अगले एक हफ्ते तक ज्यादातर जगह भारी या बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
आठ जिलों में भारी बारिश के आसार,मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट।
