झज्जर(सुमित कुमार)। पिछले कई दिनों से शहर में हो रहे अवैध निर्माण की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए झज्जर पालिका ने मंगलवार को शहर में अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान पालिका प्रबंधन भारी पुलिस बल वे जेसीबी लेकर पहुंचा था। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई विरोध देखने को तो नहीं मिला, लेकिन झज्जर पालिका सचिव अरुण नांदल का यही कहना था कि पालिका द्वारा अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई अगले तीन दिन तक जारी रहेगी। नांदल ने बताया कि मंगलवार को अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई झज्जर तलाव रोड पर स्थित धांधू नगर कॉलोनी में की गई। वहीं कई लोगों ने अवैध निर्माण शुरू कर दिया है, साथ ही इन लोगों को पालिका द्वारा नोटिस भी दिया गया था। लेकिन जब इन्होंने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया तो पालिका प्रशासन को अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि जो निर्माण छोड़े गए हैं। उन लोगों ने पालिका प्रशासन को आश्वासन दिया है कि वह पालिका की फीस जल्द ही भर देंगे लेकिन यदि उन्होंने समय रहते फीस नहीं भरी तो अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई फिर से शुरू की जाएगी।
Published By: Pooja Saini