अलीगढ : (जेपी मौर्या ) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर जबरदस्त पथराव किय गया है. इस झड़प में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. उसके सिर में चोट लगी है. दरअसल, लॉकडाउन के दौरान 6 से 10 बजे मार्केट खुलने का समय है. समय पूरा होने पर पुलिस बाजार को बंद कराने लगी. इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया.
जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ की शहर कोतवाली स्थित भुजपुरा में प्रशासन द्वारा सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक बाजार खुलने की छूट दी गई है. समय पूरा होने पर पुलिसकर्मियों ने सब्जी व अन्य दुकानदारों से लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहते हुए दुकानें बंद करने को कहा.