अयोध्या : (ब्यूरो)थाना रौनाही इलाके की बिशुनपुर सारा गांव में गुरुवार को भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चली। जिसकी चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। वहीं, 5 अन्य लोगों को गंभीर चोटे आईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सोहावल भेजा। महिला व एक अन्य की हालत गम्भीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। जहां एक युवक की हालत चिंताजनक बताई जाती है।
सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि गुरुवार को गांव के राज कुमार तिवारी और महेन्द्र दूबे के परिवार के बीच छप्पर रखने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो हिंसक संघर्ष में बदल गया। घंटे भर गांव में अफरा तफरी मची रही। दो गुटो के संघर्ष में महेंद्र की पत्नी सावित्री देवी (55) की मौत हो गई। जबकि महेंद्र, उनका पुत्र लक्ष्मी की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, दूसरे पक्ष के घायल उमेश चन्द तिवारी (60 ), शिव मंगल ( 24 ), राहुल ( 26 ), आदित्य तिवारी को भी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक आरोपितों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर छावनी बना दिया गया है। आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे।