• वाहन में इंसानों को लाने और ले जाने पर सख्त हुई पुलिस
• 24 घंटे के लिए शुरू की गई सीमा पर नाकाबंदी
• वाहन में आने और जाने वालों पर रखी जाने लगी नजर
• हर वाहन का रखा जा रहा है रिकार्ड
• भारत 9 पर खबर दिखाने के बाद हरकत में आई पुलिस
सुंदरनगर(नितेश सैनी)। कोरोना के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान वाहन चालकों की ओर से लोगों को छुपाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अब मंडी पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने अब मंडी जिले के मुख्य द्वार पर 24 घंटे की नाकाबंदी कर हर आने-जाने वाले वाहन और उसमें सवार लोगों की चेकिंग करने के साथ उनका रिकार्ड रखना भी शुरू कर दिया है।
चंडीगढ़-मनाली मार्ग पर सलापड़ नाकाबंदी के इंचार्ज हरीश चंदेळ ने कहा कि पुलिस की ओर से हर वाहन की चेकिंग की जा रही है। साथ ही वाहन में कितने लोग आ रहे है और कितने वापस लौट रहे है। इसका भी रिकार्ड रखा जा रहा है। बता दें कि हिमाचल में सामान लाने वाले वाहनों में लोगों को लाने और ले जाने की खबर सबसे पहले भारत 9 ने दिखाई थी, जिस पर एसपी ने इस मामले में गंभीर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। अब पुलिस ने इसे लेकर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों का रिकार्ड रखना शुरू कर दिया है।