नई दिल्ली: (ब्यूरो) कोरोना संकट के बीच विदेश में फंसे भारतीयों की वतन वापसी हुई है. एयर इंडिया एक्स्प्रेस का विमान 182 भारतीयों को लेकर कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचा. वंदे भारत मिशन के तहत दुबई एयरपोर्ट से पहली उड़ान कल शाम रवाना हुई और देर रात कोच्चि एयरपोर्ट पहुंची. 182 लोगों में 5 बच्चे भी शामिल हैं. भारतीयों की वतन वापसी को लेकर एयरपोर्ट को पूरी तरह तैयार कर दिया गया था. बाकायद सैनिटाइजशन हुआ. आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की भी तैयारी की गई थी. यूएई में भारत के राजदूत पवन कपूर खुद भारतीय यात्रियों को एयरपोर्ट से विदा करने पहुंचे.
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पांच नवजात शिशुओं और 177 वयस्क यात्रियों को लेकर एक विमान रात 10 बजकर नौ मिनट पर कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. उन्होंने कहा कि इतने ही यात्रियों और पांच शिशुओं को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक और विमान 10 बजकर 32 मिनट पर दुबई से कोझिकोड पहुंचा.
करीब एक हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान में फिलहाल 64 उड़ानों और कुछ नौसैनिक पोत के जरिए लोगों को वापस पाने की तैयारी गई है. एक सप्ताह में 64 उड़ानों के जरिए देश के 10 सूबों में 14.5 हजार से अधिक भारतीय वापस लौटेंगे. सबसे ज़्यादा 15 फ्लाइटें केरल पहुंचेंगी, दिल्ली-एनसीआर और तमिलनाडु के लिए 11 प्रत्येक, तेलंगाना 7 और गुजरात 5 उड़ानें पहुंचेंगी.
गृह मंत्रालय ने कहा है कि उड़ान से पहले यात्रियों की मेडिकल स्क्रीनिंग की जाएगी. जिन भारतीयों में खांसी, बुखार या सर्दी के लक्षण पाए जाते हैं उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं, भारत आने के बाद इन लोगों को 14 दिनों तक अस्पताल या किसी अन्य स्थान पर क्वारंटीन में रखा जाएगा.