इन नियमों का करना होगा सख्ती से पालन।
लखनऊ (ब्यूरो) :- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पांच अगस्त यानि कल से जिम और योग संस्थान खोले जाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।इसके मुताबिक, जो योग संस्थान और जिम खोले जाएंगे, उनको कुछ निर्देशों का ध्यान रखना होगा। जिसमे सोशल डिस्टन्सिंग का आपको खास ख्याल रखना होगा… अगर परिसर के बाहर जगह हो तो उपकरणों को वहां रखने का इंतजाम करें। फिटनेस रूम और क्लास के सेशन के दौरान 15-30 मिनट का अंतराल होना चाहिए…6 फुट की दुरी पर आपको खड़ा होना है.. हालाँकि इस दौरान जिम और योग संस्थांनो में पुलिस के द्वारा चैकिंग भी की जाएगी। अगर कोई त्रुटि पाई गई तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी…
Unlock 3: कल से खुलेंगे जिम और योग संस्थान,पर करना होगा ये…
