9 महीने बाद छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल!
9 महीने बाद छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल! रायपुर (ब्यूरो) : रायपुर में करीब 9 महीने बाद 15 नवंबर से सिनेमा हॉल शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं। बुधवार को इसे लेकर कलेक्टर ने विस्तृत गाइडलाइन जारी की। जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि नियमों की अनदेखी करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महामारी एक्ट के तहत एफआईआर भी हो सकती है।