पंचकूला हलका के ग्रामीण इलाकों में ताबडतौड सदस्यता अभियान चला : ओ पी सिहाग
12जनवरी पंचकूला (संदीप सैनी) जननायक जनता पार्टी ने शनिवार को पंचकूला हलका के ग्रामीण इलाकों में ताबडतौड सदस्यता अभियान चला कर सैंकड़ों ग्रामीणों को पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाया । इस अभियान के दौरान नए बने सभी सदस्यों को मौके पर ही जिलाध्यक्ष शहरी ओ पी सिहाग तथा पंचकूला हलकाध्यक्ष मनोज अग्रवाल के हस्ताक्षरयुक्त पहचान पत्र बांटे गए । कनोली गांव में नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता