बर्फबारी से बढ़ी ठंड, केलांग में पारा माइनस एक डिग्री
बर्फबारी से बढ़ी ठंड, केलांग में पारा माइनस एक डिग्री रोहतांग (ब्यूरो)।: हिमाचल में सर्दी का मौसम लौट आया है। रविवार रात को केलांग में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड हुआ। केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री तक पहुंच गया है। घाटी के तापमान में आई कमी से अब हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है। पानी भी जमने लगा है। मौसम