कंगना रनौत से लेकर अंकिता लोखंडे तक ने ऐसे जताई खुशी !
मुंबई (ब्यूरो) :- रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसपर कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई ही करेगी।
इसके साथ ही कोर्ट ने अपने फैसले में पटना में दर्ज हुई एफआईआर को भी सही बताया है। अब इस मामले में सभी सितारों के साथ साथ उनके समर्थकों में भी काफी ख़ुशी है.. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स के साथ ही साथ सितारों ने भी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। अब उनके परिवार के साथ- साथ सभी को ये उम्मीद है कि अब मामले में निष्पक्षता से जांच होगी .. और सुशांत के परिवार को न्याय मिलेगा !
Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई करेगी सुशांत केस की जांच, बॉलीवुड सितारों ने जाहिर की खुशी !
