रक्त दाताओं को प्लाज्मा डोनेशन के बारे में जानकारी दी !
फरीदाबाद (प्रवीण शर्मा) :- डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने आज रोटरी क्लब फरीदाबाद मिड टाउन के साथ मिलकर डीएलएफ इंडस्ट्रियल एरिया में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें कोविड-19 फिर सुरक्षा को लेकर सभी तरह की बंदोबस्त किए गए जिससे रक्तदाता को किसी तरह की समस्या ना हो इसके साथ साथ यहां पर आने वाले सभी रक्त दाताओं को रक्तदान के साथ-साथ प्लाज्मा दान के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें प्रेरित किया गया कि अगर उनके आसपास या उनके परिवार में कोई भी व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित होकर ठीक हो जाता है तो वह प्लाज्मा दान कर सकता है… दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद के डीएलएफ इंडस्ट्रीज का है जहां पर चाहे पुरुष हो या महिला सभी रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं इसके साथ साथ यह सभी लोग डीएलएफ इंडस्ट्रीज मैं किसी ना किसी कंपनी में कार्य करते हैं और आज रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं… यहां आने वाले सभी रक्त दाताओं के लिए कोविड-19 से सुरक्षा के इंतजाम किए हुए हैं और इसके साथ-साथ यहां पर जो भी व्यक्ति रक्तदान करने आ रहा है उसको प्लाज्मा दान के बारे में जानकारी दी जा रही है और उसके परिवार या उसके किसी जानने वाले को जो कभी कोविड-19 से संक्रमित होकर ठीक हुआ है प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित किया जा रहा है…
DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने किया ये नेक काम !
