जीएस बाली ने मुख्यमंत्री पर लगाए आरोप !
शिमला (ब्यूरो) :- हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी लगातर पांव पसारती जा रही है.. ऐसा भी समय था जब देश का एक मात्र ऐसा राज्य हिमाचल प्रदेश था जहां कोरोना का एक भी मरीज नहीं था.. लेकिन अब आए दिन कोई न कोई मामला सामने आता रहता है… अभी तक महामारी के चलते 14 मौत भी हो चुकी है… वही ऊर्जा मंत्री से लेकर हर कोई संक्रमित है… वही विपक्ष भी महामारी को लेकर सरकार को घेरने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है… अब जी एस बाली भी सामने आए है और उन्होंने आरोप लगाए है कि कोरोना को प्रदेश में फैलाने का काम सबसे ज़्यादा बीजेपी नेता कर रहे है…. सीएम कुछ भी करे तो माफ़ है पर आम जनता करे तो उसे जुर्माना लगा दिया जाता है… हिमाचल प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने जयराम सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े चिंता का विषय हैं… इन पर विचार किया जाए..
COVID-19: CM करें तो कुछ नहीं, पर आम जनता नियम तोड़े तो जुर्माना ,जानिए किसने लगाए आरोप !
