सोनीपत जिले में बढ़ाई जाएगी कोरोना की टेस्टिंग
जिले में हालात अभी बेकाबू नहीं हुए-राजीवअरोड़ा
सोनीपत ( पवन राठी ) :- स्वास्थ्यविभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने जिले में बिगड़ रहे कोरोना के हालातको देखते हुए मुरथल विश्वविद्यालय में डीसी, एसपी और स्वास्थ्य विभाग केअधिकारियों के साथ मीटिंग की….सोनीपत जिले में अब तक कुल 33 हजार लोगों की जांचकी गई है, जिसमें 2237 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है….अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीवअऱोड़ा ने कहा कि सोनीपत जिले में अभी हालात बेकाबू नहीं हुए है, लेकिन फिर भी टेस्टिंगबढ़ाई जाएगी। एनसीआर के दूसरे जिलों की तुलना में सोनीपत में हालात काफी अच्छे है, मरीज जल्दी रिकवर कर रहे है।
CORONA को लेकर स्वास्थ्य विभाग के ACS राजीव अरोड़ा का बयान ! जानिए क्या बोले ?
