बीजेपी विधायक लक्ष्मण नापा भी निकले कोरोना पॉजिटिव
रतिया से बीजेपी के विधायक हैं लक्ष्मण नापा
विधानसभा सत्र के लिए विधायक ने करवाया था टेस्ट
पीए और दूसरे स्टाफ की रिपोर्ट आई नेगेटिव
रतिया (अशोक ग्रोवर ) :- हरियाणा में बीजेपी विधायकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला रुक ही नहीं रहा है…बीजेपी विधायक असीम गोयल और रामकुमार के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और फिर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब रतिया के विधायक लक्ष्मण दास नापा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है…..चार दिन पहले विधायक लक्ष्मण दास फतेहाबाद नगर परिषद के चेयरमैन दर्शन नागपाल के संपर्क में आए थे…चेयरमैन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिवआने पर विधायक ने खुद को तीन दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया था…..इसके बाद रविवार को विधायक लक्ष्मण दास ने अपने अलावा आठ कर्मचारियों के सेंपल जांच के लिएदिए थे…..जांच रिपोर्ट में विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि उनके दूसरे कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है…विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें उनके ही एक कार्यालय में क्वारंटाइन कर उनका इलाज शुरू कर दिया है….वहीं, विधायक लक्ष्मण दास ने भी अपने फेसबुक और ट्वीटर एकाउंट के जरिए अपने पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए लोगों को टेस्ट करवाने की अपील की है….
BJP के एक और विधायक निकले कोरोना पॉजिटिव जानिए ! किसके संपर्क में आए थे विधायक ?
