जोरदार बारिश के आसार !
लखनऊ (ब्यूरो) :- प्रदेश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जारी कर दिया है… गौर हो कि अगले दो दिन पूरे प्रदेश में बहुत कम बारिश की संभावना है…पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई है.. अभी और कुछ दिनों तक बारिश होने की समंभावना है.. लेकिन आमतौर पर ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है…. पूर्वी यूपी और तराई के एकाध जगहों पर थोड़ी ज्यादा बारिश संभव है… अनुमान है कि 8 अगस्त से मॉनसून रफ्तार पकड़ेगा और पूरे प्रदेश में फिर से जमकर बारिश होने की गुंजाइश है….अगस्त को भी अच्छी बारिश होगी मौसम विभाग ने अनुमान जताया है.. इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादलों की आवाजाही चलती रहेगी…तेज हवाओं के चलते उमस से भी राहत मिलती रहेगी…
8 अगस्त से मॉनसून फिर पकड़ेगा रफ्तार!
