कहा- महान शहीदो को बदौलत हमे मिली आजादी
कोविड़ 19 का रखा गया पूरा ध्यान
खुद एसडीएम ने अपने हाथो को सेनेटाइज कर आए स्टेडियम में
सोसल डिस्टेंस का रहा गया पूरा ध्यान
कोविड़ 19 के चलते अभी नहीं करवाएंगे सांस्कृतिक कार्यकम व् अद्भुत झाकिया
गोहाना (सुनील जिंदल) :- देश के 74 वे स्वतंत्रता दिवसके उपलक्ष में गोहाना के देवीलाल स्टेडियम में गोहाना के एसडीएम आशीष वसिष्ठ ने ठीक 8:55 बजे सबसे पहले शहीदों को श्रद्धांजलि दी…गोहाना के देवी लाल स्टेडियम में पहुच कर नौ बजे राष्ट्रीय गान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया तत्पश्चात मुख्यातिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया… कोविड 19 का पूरा ध्यान रखते हुए खुद गोहाना के एसडीएम में अपने हाथो को सेनेटाइज करते हुए स्टेडियम में आये…इस दौरान सोसल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखते हुए अभी बार सांस्कृतिक कार्यकम व् अद्भुत झाकिया भी नहीं करवाई गई…
वही गोहाना के एसडीएम ने अपने सम्बोधन में सभी देश व प्रदेश वासियों को पहले स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी और हरियाणा सरकार की उपलब्धियों के बारे मे बताया एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा की देश को आजाद करवाने मे हरियाणा के वीरो का अहम यौगदान रहा है… शहीदों की बलिदान को हमारा देस हमेशा याद रखेगा एसडीएम आसिष वसिष्ठ ने कहा इस बार का स्वतंत्रता दिवस कोविड 19 के साये में मनाया जा रहा है… इस महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया एक दौर तो ऐसा था तब अपने आप को हमसाक्ति साली बताने वाले देश भी इसमें लाचार नजर आये… आज हरियाणा में कोविड 19 का रिकवरी रेट लगातार बढ़ता जा रहा है जो 83 प्रतिशत तक पहुंच गया है इसके लिए देश के डाक्टरों व् सफाई कर्मचारियों ने इस में कोरोना यौध्या के तोर पर आगेकर देश की महान सेवा की है।
74वे स्वतंत्रता दिवस के मोके पर SDM ने ये क्या कर डाला !
