1400 साल पुराने शहर के मंदिर में पहली बार दिखा ऐसा नजारा!
रायपुर (ब्यूरो)-: रायपुर के पुरानी बस्ती इलाके में बने प्रचीन महामाया देवी मंदिर में अष्टमी का नजारा अब तक का सबसे जुदा दृश्य था। कोरोना संक्रमण की वजह से बने हालातों के चलते भक्त और देवी के बीच दूरी बढ़ गई। पिछले साल अष्टमी के दिन लगभग 10 हजार से अधिक लोगों ने मंदिर के गर्भ गृह पहुंच कर खचाखच माहौल में देवी के दर्शन किए। इस बार सुबह मंदिर के बाहर 100 से 200 लोगों की भीड़ दिखी। कतार लगाकर लोग भीतर आए और गर्भ गृह से करीब 30 फीट दूर बाहर के कैंपस से ही मां के दर्शन कर लौटा दिए गए।
1400 साल पुराने शहर के मंदिर में पहली बार दिखा ऐसा नजारा!
