हिमाचल प्रदेश : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कांगड़ा की 339 कन्याओं को 51 हजार रुपये का मिला शगुन!
धर्मशाला (ब्यूरो)-: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिला कांगड़ा की 339 कन्याओं को परिणय सूत्र में बंधने पर सरकार की ओर से शगुन मिला है। ये शगुन महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालयों के सौजन्यों से वितरित किया गया है।
शगुन के तौर पर विभाग की ओर से हर कन्या को 51 हजार रुपये का शगुन जारी किया गया है। अभी तक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिला कांगड़ा में एक करोड़, 53 लाख, 86 हजार रुपये की धनराशि बतौर शगुन वितरित की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें-अयोध्या के कार्तिक मेले में बाहरी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगी रोक !
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत उन परिवारों की कन्याओं को परिणय सूत्र में बंधने पर शगुन दिया जाता है, जिनके परिवार के मुखिया की या तो मौत हो चुकी हो या फिर मुखिया लंबी बीमारी के चलते पर बिस्तर पर हो। वहीं असहाय महिला व एकल नारियों की कन्याओं को भी परिणय सूत्र में बंधने पर शगुन का प्रावधान है। पात्र कन्या के परिवार की वार्षिक आय 35 हजार रुपये होनी चाहिए। इसके लिए कन्या का परिवार महिला एवं बाल विकास विभाग के संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालयों के माध्यम से शगुन के लिए आवेदन कर सकता है।