कॉलेजों में थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर का किया जाएगा इंतजाम
शिमला (ब्यूरो) :- हिमाचल के डिग्री कॉलेजों में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यमों से दाखिले देने के आदेश जारी कर दिए हैं। आज से कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रिंसिपल सहित अनिवार्य स्टाफ को आना पड़ेगा। निदेशालय ने फर्स्ट और सेकेंड के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में रोल ऑन आधार पर दाखिले देने को भी मंजूरी दे दी है। वही कालेज में पूरी तरह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। विद्यार्थी थर्मल स्क्रीनिंग और सैनीटॉयजर के बाद ही प्रवेश कर सकते है। साथ ही उनको सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखना होगा। 13 से 31 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। अगर कोई विद्यार्थी 31 जुलाई तक किन्हीं कारणों से दाखिले नहीं करवा सकेंगे तो उन्हें अगस्त में भी दाखिले दे दिए जाएंगे। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार आज से सभी कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिलों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। स्कूलों में भी जमा एक में आज से ऑनलाइन दाखिले शुरू हो जाएंगे…
हिमाचल के डिग्री कॉलेजों में आज से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया।
