3 को जिंदा निकाला गया,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
तेज बारिश के कारण राज्य में रास्ते हुए बंद
देहरादून (ब्यूरो) :- देहरादून के चुक्खूवाला इलाके में एक इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। फ़िलहाल ईमारत गिरने का पहला कारण बारिश बताया जा रहा है। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 को रेस्क्यू कर निकाला गया है। अभी भी रेस्क्यू ओप्रशन जारी है। एनडीआरएफ की टीम मौके पर पंहुच चुकी है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण एक बाउंड्री वॉल गिरी, इससे टकराकर इमारत भी ढह गई। अभी एक-दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राज्य में बीते दो-तीन दिन से तेज बारिश हो रही है। यहां गंगा, यमुना, शारदा नदियां उफान पर हैं। भूस्खलन और पानी के तेज बहाव के साथ आए मलबे के कारण बद्रीनाथ हाईवे और देहरादून-मसूरी मार्ग बंद हो गया है। उधर, उत्तरकाशी में यमुनोत्री मार्ग शुक्रवार से ही बंद है।
हादसा : देहरादून में बारिश के कारण इमारत गिरी,3 की मौत !
